Eimply dummy text printing ypese tting industry.
Eimply dummy text printing ypese tting industry.
Eimply dummy text printing ypese tting industry.
PRINCIPAL DESK
आनंदकंद ब्रजनंदन श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा, सदैव ही शिक्षा, संस्कार, गुण-प्रदात्री एवं व्यक्तिगत विकास के लिए विख्यात रही है। ब्रजभूमि में भारत ही नहीं वरन् विश्व के लोग आकर एवं यहाँ रहकर शिक्षा ग्रहण करने को लालायित रहे हैं। यहाँ शांत, सुरम्य व पवित्र वातावरण, शिक्षा संस्कारों एवं साधना के लिए सर्वाधिक सर्वाधिक उपयुक्त है। इस पुनीत कार्य को संपन्न करने हेतु श्री ओम प्रकाश जी पचौरी ने शिक्षा प्रदान करने की एक आदर्श संस्था स्थापित करने का संकल्प लिया है। जहाँ देश के किशोरों को दिशा एवं दृष्टि देने वाली शिक्षा पद्धति, जिसमें भारतीय जीवन मूल्यों का संरक्षण हो सके, जहाँ अन्य अंग्रेजी विद्यालयों जैसे तड़क-भड़क नहीं, भौतिक आडंबर नहीं परंतु जहाँ अध्ययन की आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हो, व्यक्तित्व के विकास व्यक्तित्व के विकास एवं गुणों के संवर्धन का दिव्य, भव्य वायुमंडल हो, जहाँ निजीकरण को ऊँचा करने के साथ भारत माँ की सेवा का संकल्प जागता हो, जहाँ बालक एवं बालिकाओं के जीवन में अपने महापुरुषों, उनकी वृत्तियों एवं गौरवशाली परंपरा के प्रति स्वाभिमान के भाव जाग्रत हों, बस यही है हमारा लक्ष्य।
इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु श्री ओम प्रकाश पचौरी जी ने अपने पूज्य पिता श्री गोविंद जी की प्रेरणा से यह विद्यालय प्रारंभ करने का संकल्प लिया है। श्री गोविंद जी अपने जीवन काल में सत्य, सद्चरित एवं परोपकार पर बाल देते थे। उक्त विचार को साकार करने हेतु विद्यालय का शुभारंभ 2006-07 से हो चुका है।
FACILITIES
विद्यालय भवन: विद्यालय का अपना स्वयं का सुव्यवस्थित विशाल भवन है। विद्यालय की भवन रचना आधुनिक तकनीक एवं राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।
शिक्षण पद्धति: विद्यालय में बालक के सर्वांगीण विकास की कल्पना की गई है इस निमित्त बाल मनोविज्ञान पर आधारित बाल केन्द्रित पंचपदीय शिक्षण पद्धति की व्यवस्था है।
समय-समय पर छात्रों के द्वारा अर्जित ज्ञान का मासिक परीक्षाओं के द्वारा लिखित-मौखिक एवं प्रयोगात्मक विधि से मूल्यांकन किया जाता है।
पुस्तकालय एवं वाचनालय: विद्यालय में पुस्तकालय एवं वाचनालय है जिसमें अनेक समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं नियमित रूप से आती हैं तथा छात्रों एवं आचार्यों के ज्ञानवर्धक हेतु विषय से संबंधित पर्याप्त पुस्तकों का संग्रह है। छात्र रिक्त समय में उनका लाभ उठाते हैं।
दृश्य-श्रव्य: शिक्षण की आधुनिक तकनीक के अंतर्गत हमारे विद्यालय में डी.वी.डी. प्लेयर एवं विभिन्न प्रकार के कैसेट व सी.डी. उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से समय-समय पर शिक्षा प्रदान की जाती है।
प्रयोगशालाएं: विज्ञान एवं कंप्यूटर विषयों का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने की दृष्टि से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित व कंप्यूटर की अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें पर्याप्त उपकरण हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण: "स्वास्थ्य ही धन है।" कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, इस दृष्टि से हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष समाज के योग्य चिकित्सकों द्वारा सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। इसके साथ ही विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था है।
पत्रिका: लेखन के माध्यम से विभिन्न साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रकट करने की दृष्टि से विद्यालय स्तर पर हस्तलिखित पत्रिका का निर्माण होता है।
छात्र दैनंदिनी: छात्र की दिनचर्या, गृहकार्य, सदाचार, उपस्थिति, परिवार व विद्यालय के बीच पत्राचार आदि विवरण अंकित होते हैं। उसके माध्यम से विद्यालय और अभिभावक के बीच संपर्क बना रहता है।
कंप्यूटर शिक्षा: हमारे विद्यालय में छात्रों के लिए कंप्यूटर शिक्षा की विधिवत् व्यवस्था है। इंटरनेट युक्त 10 कंप्यूटरों से सुसज्जित प्रयोगशाला है।
Notice Board
Shri Govind Saraswati Inter College , Goverdhan road, Bakalpur, Mathura
We are focussed on the complete personality development of the students
Courses offered by Shri Govind Saraswati Inter College
Some of the milestone achieved by Shri Govind Saraswati Inter College
Some of experienced staffs of Shri Govind Saraswati Inter College